लेखनी प्रतियोगिता - पथ के पत्थर
पथ के पत्थर..
रास्ते कभी सीधे नही होते,
मंजिलों तक पहुंचने के लिए कई मोड़ से गुजरना पड़ता है
चलते हैं धीरे धीरे,
क्योंकि
पथ के हज़ार पत्थरों से जूझना पड़ता है,
अनुभव लेते हुए, जीवन के सफर पर,
बढ़ते हैं हम धीरे धीरे,
उन पत्थरों को चुन चुन कर उठाते हुए,
अपनी मेहनत से बना देते हैं उनको हीरे,
अगर ना आए पत्थर हमारे रास्ते में,
जीवन के पथ पर,
तो हमें गर्व ही हासिल ना होगा
अपने ही कार्यों पर।।
प्रियंका वर्मा
6/6/22
Reyaan
07-Jun-2022 08:25 PM
शानदार प्रस्तुति 👌
Reply
Punam verma
07-Jun-2022 08:11 AM
Nice
Reply
Abhinav ji
07-Jun-2022 07:29 AM
Nice👍
Reply